मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में शिविर के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण की कलेक्टर द्वारा समीक्षा

उमरिया ।  कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में  मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में शिविर के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर शिविर लगाए गए थेजिनके माध्यम से 15 विभाग की 68 सेवाओं तथा 15 अप्रैल के पूर्व की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण किया जाना था। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख शिविर में प्राप्त आवेदनों की फीडिंग कराएं तथा उनका समाधान पूर्वक निराकरण सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर द्वारा राजस्व विभागनगरीय कल्याण विभागस्वास्थ्य विभागलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागजनजातीय कार्य विभागविद्युत मण्डल सहकारितापंचायत एवं ग्रामीण विकास आदि विभागों की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारीसंयुक्त कलेक्टर नेहा सोनीडिप्टी कलेक्टर टी आर नागमीनाक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।